कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अपनी क़ामयाबी का क़िस्सा मैं ही तुझे सुनाऊं कैसे । मेरी क़ामयाबी का क़िस्सा तुम दूसरों से सुनो तो अच्छा है ।। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर उनके स्वयं के किरदार की मुकम्मल तस्वीर है । पेशे से परिषदीय शिक्षक जिज्ञासु के शौक के पैमाने पर कविता एवं साहित्य की महफ़िलें , कवि सम्मेलन एवं मुशायरे हैं । जिज्ञासु की साहित्यिक शौक का नतीजा है कि अब तक उनके दर्जनों काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें व्यक्तिगत एवं साझा काव्य संग्रह शामिल हैं । शैक्षिक , साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान के दृष्टिगत जिज्ञासु अब तक कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं । प्रकाशित पुस्तकों में एक आईना जिज्ञासु की कलम से , मन का आंगन , एहसास दीप , जज़्बात जिज्ञासु के , जिज्ञासु के अल्फ़ाज़ , जिज्ञासु के दोहे , अपराजिता , हरसिंगार , गीत गूंजते हैं , मधुमालती , कोविड-19 , दोहा सागर , काव्य ज्योति , जहां न पहुंचे रवि , आया कोरोना मत डरोना , साहस , कोहिनूर , गुलबहार आदि व्यक्तिगत एवं साझा काव्य संग्रह हैं । सम्मानों की सूची में साहित्य गौरव सम्मान , श्रद्धा साहित्य गौरव सम्मान , तुलसी मीर सम्मान , साहित्य सारथी सम्मान , युवा शक्ति सम्मान वर्ष 2020 , कोरोना योद्धा सम्मान , योद्धा रत्नम अवार्ड , समीक्षा गुरु सम्मान , सृजन श्री सम्मान , ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान 2020 , साहित्य भूषण सम्मान , श्री कमलेश्वरी मंडल स्मृति काव्य दूत सम्मान , प्रेमचंद सम्मान , हिंदी रत्न सम्मान , पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान , हिमालयन रत्न सृजन सम्मान , राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति किसान दिवस सम्मान , पुलिस लाइन गणतंत्र दिवस प्रशस्ति पत्र , अंबेडकर नगर महोत्सव 2022 प्रशस्ति पत्र , श्री राधा माधव भक्ति रस सम्मान , काव्य शिरोमणि सम्मान , श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान , श्री राम साहित्य सम्मान 2024 , विद्या वाचस्पति मानद उपाधि , सर्वदलीय गौ भक्त स्मृति सम्मान , पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान , विद्यासागर मानद उपाधि , काव्य साधक सम्मान , प्रणय रत्न सम्मान , श्रेष्ठ संचालक सम्मान , वाणी भूषण सम्मान , साहित्य शिरोमणि सम्मान 2024 , चंद्रा हिंदी गौरव सम्मान 2024 एवं अन्य साहित्यिक सम्मान शामिल हैं । हाल ही में विचार क्रांति साहित्य सेवा संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन में जिज्ञासु के सफल संचालन हेतु मातृ दिवस अभिनंदन सम्मान 2025 सम्मान पत्र से विभूषित किया गया । जिज्ञासु के सम्मान पर शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।