क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा जिसमें साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम में विराट कोहली के दोस्त को चुना है जो नौ महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
एंगिडी ने सात से 11 अगस्त 2024 के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। उनका होना टीम की गेंदबाजी को मजबूत करेगा। एंगिडी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए काल बना सकते हैं। उनकी तेजी और बाउंस लॉर्ड्स की पिच पर कंगारुओं पर भारी पड़ सकती है। एंगिडी आईपीएल-2025 में विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा हैं।
इन तीन पेस बैट्रियों को नहीं मिली जगह
एंगिडी के साथ टीम में कैगिसो रबाडा हैं। हाल ही में डोपिंग के मामले में एक महीने का बैन झेलने वाले रबाडा की जगह पर किसी भी तरह का संकट नहीं आया है। वह टीम में बने हुए हैं। लेकिन एनरिक नॉर्खिया, जेराल्ड कोएट्जी और नांद्रे बर्गर टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। डेन पैटरसन ने भी अपनी जगह टीम में बनाए रखी है। उनके अलावा कोर्बिन बोश्च भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
बोर्श्च ने पिछले साल दिसंबर में सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी पहली ही गेंद पर शान मसूद को आउट कर दिया था। उन्होंने शानदार 81 रनों की पारी भी खेली थी जिसने टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी। मार्को यानसेन भी गेंदबाजी को मजबूत करेंगे।
इन लोगों पर होगा बल्लेबाजी का जिम्मा
टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान टेम्बा बावुमा पर निर्भर रहेगी। टोनी डी जोर्जी, डेविड बेडिंघम, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, रियान रिकलटेन से उम्मीद होगी कि वह अपने बल्ले से टीम को पहला आईसीसी खिताब दिलाने में मदद करेंगे। टीम को 31 मई को इकट्ठा होना है और जिम्बाब्वे के खिलाफ दो वार्मअप मैच खेलेगी।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कोर्बिन बोश्च, डोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स काइल वैरीयेने।