कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के मानक एवं अनिवार्य अहर्ताओं के अनुसार प्रदेश के अवशेष 48 जनपदों में दो चरणों में 100-100 स्वयंसेवक/वॉलिंटियर का चयन करते हुए कुल 4800 आपदा मित्रों को 12 दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचन बल केंद्र लखनऊ द्वारा दिया जाना है। जिसके क्रम में जनपद अंबेडकर नगर से 14 महिला 61 पुरुष कुल 75 आपदा मित्रों को 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आपदा मित्रों की बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता ने बताया कि यह 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 मई 2025 से 01 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें राज्य आपदा मोचन बल द्वारा आपदा मित्रों को तैराकी,बचाव के तरीके, फर्स्ट एड, सीपीआर आदि चीज सिखाई जाएंगी। प्रशिक्षण के उपरांत 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने की सर्टिफिकेट एवं आपदा मित्र की आइडेंटिटी कार्ड भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक स्वयंसेवक वालंटियर को शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार एक इमरजेंसी रिस्पांडर किट प्रदान करते हुए बीमा पॉलिसी भी निर्गत की जाएगी। आपदा मित्रों की प्रशिक्षण में ठहरने भोजन प्रशिक्षण संबंधी सामग्री आवागमन इत्यादि राज्य आपदा मोचन बाल लखनऊ द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आपदा मित्र अपने-अपने गांव और शहरों में किसी आपदा की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में आपदा से बचाव का कार्य करेंगे।