कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा तथा जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने धार्मिक रीति रिवाज एवं पूजा–अर्चना के साथ फीता काटकर श्रवण क्षेत्र धाम में नवनिर्मित भगवान हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ श्रवण क्षेत्र धाम के संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर वहां पर्यटन विकास कार्यों का जायजा लिया गया। उन्होंने पर्यटन विभाग से बन रहे विश्राम कक्ष (यात्री रुकने के लिए), नदी के किनारे बन रहे घाट, परिसर में साफ सफाई एवं वहां आने वाले श्रद्धालुओं/ पर्यटकों को बैठने एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाने तथा संपूर्ण परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सोलर पैनल हाई माक्स लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मंदिर परिसर तनियमित साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने नदी के साफ-सफाई हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से तमसा नदी के जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि श्रवण क्षेत्र धाम को एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है। पूर्व में ही यहां पर भगवान श्री राम जी की एवं भगवान शंकर जी की भव्य प्रतिमा को स्थापित / अनावरण कर वहां पर पार्क विकसित किया जा चुका है। इसी के साथ ही संपूर्ण परिसर का शौचालय, बाथरूम का भी जायजा लिया गया तथा परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधाओं का विकास कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।