देवल संवाददाता,मऊ। खेल अब मात्र आनंद ही नहीं अपितु कैरियर को एक स्वर्णीम अवसर भी प्रदान कर रहा है। युवाओं को इस दिशा में एकाग्रचित्त होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बड़े आयाम तक ले जाने के लिए जिला क्रिकेट संघ प्रतिबद्व है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार कमलादेवी मेमोरियल शारदा नारायण गोल्ड कप के फाइलन मैच के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने विजेताओं व उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के उपरांत कहा कि शारदा नारायण गोल्ड कप के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए एक सार्थक प्रयास किया गया है। सभी टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।जीवनराम छात्रावास मैदान में आयोजित फाइनल में सीनियर वर्ग का मैच आजमगढ़ स्पोर्टस स्टेडियम व मऊ स्पोर्टस स्टेडियम के बीच खेला गया। यह मैच आजमगढ़ स्पोर्टस स्टेडियम ने 34 रन से जीता। जूनियर वर्ग का मैच जीसीए गाजीपुर व आजमगढ़ स्पोर्टस स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें जीसीए गाजीपुर ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह,अजीत सिंह,जिला एथलेटिक संघ अध्यक्ष पीएन सिंह, डॉ राहुल कुमार,सुभासपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत कोच साबिर खान एवं संचालन गोपाल यादव ने किया।