देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।मुख्य कोषाधिकारी, अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि कोषागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त कर रहें सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों, पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र की अवधि हो रही है, ऐसे समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों अपने-अपने जीवित प्रमाण पत्रो को कोषागार कार्यालय मीरजापुर में उपस्थित होकर अथवा आनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आई एप स्टाल करे तथा पुनः प्ले स्टोर सेJEEVANPAMAAN एप स्टाल कर ओपन करे। उक्त एप ओपन करने पर निम्न प्रकार आवेदन प्राप्त करते हुए अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते है एवं भविष्य में अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविध का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।