आमिर, देवल ब्यूरो ,जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी (नगर) देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने गद्दीपुर में पैसे के लेन—देन के हुये विवाद की जानकारी होने पर पहुंचकर दोनों पक्ष के दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बसन्त लाल शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी गद्दीपुर आदि 2 व द्वितीय पक्ष के पप्पू शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी गद्दीपुर आदि 3 आमदा फसाद होने व संज्ञेय अपराध कारित करने की दशा में शान्ति व्यवस्था भंग होने के दृष्टगत अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम हौज में परिवारिक विवाद को लेकर आपस में विवाद करने वाले शनी पुत्र हरीवंश चौहान निवासी हौज थाना आदि 4 व द्वितीय पक्ष के मनोज चौहान पुत्र हरीवंश चौहान निवासी हौज आदि 4 के वाद विवाद पर धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में शनी चौहान पुत्र हरिवंश चौहान निवासी हौज, सुधा चौहान पत्नी संजय चौहान निवासी हौज, धर्मा देवी पत्नी हरीवंश चौहान निवासी हौज, संजू चौहान पुत्री हरिवंश चौहान निवासी हौज, मनोज चौहान पुत्र हरिवंश चौहान निवासी हौज, रीना देवी पत्नी मनोज चौहान निवासी हौज, शिवा चौहान पुत्र मनोज चौहान निवासी हौज, विशाल चौहान पत्र मनोज चौहान निवासी हौज, बसन्त लाल शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी गद्दीपुर, शुभम शर्मा पुत्र बसन्त लाल शर्मा निवासी गद्दीपुर, पप्पू शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी गद्दीपुर, नितीन शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी गद्दीपुर एवं रविश शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय, उ0नि0 मनोज राय, 3. हे0का0 जितेन्द्र सिंह यादव, हे0का0 विक्रम सिंह, हे0का0 अमित कुमार, का0 दीपक दीक्षित, म0का0 उपासना सिंह ,म0का0 प्रज्ञा सिंह, म0का0 सीमा गुप्ता आदि शामिल रहे।