देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में रविवार को एक अधेड़ का पेड के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता शव मिलने से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने यह देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जानकारी के अनुसार रन्नू गांव निवासी शिवनाथ उम्र 50 वर्ष पुत्र जयलाल गोड का शव उसके ही घर से करीब 200 मीटर दूर पलाश के पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला। अलसुबह गांव में शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने फंदे से शव लटकता देख इसकी सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। ग्राम प्रधान लछनधारी ने बताया कि मृतक शिवनाथ के चार बच्चे हैं। जिसमें तीन लोगों का विवाह हो चुका है। वह शादी विवाह में खाना बनाने के लिए बुकिंग लिया करता था। बीते दिन गांव में ही लड़के की विवाह कार्यक्रम था। जिसमें मृतक द्वारा भोजन बनाने की व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।