आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं कायस्थ महासभा युवा शाखा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश श्रीवास्तव और कायस्थ महासभा के वरिष्ठ नेता मनीष श्रीवास्तव की पत्नी अर्चना श्रीवास्तव के निधन पर कायस्थ महासभा ने शोकसभा की जहां उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना किया। राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि दोनों लोग के निधन से समाज की गहरी क्षति हुई है। इतनी कम उम्र में निधन पर लोग मर्माहत है। इसी क्रम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष डॉ उमाकांत श्रीवास्तव प्रिंसिपल एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव ने कहा कि इस दुख के घड़ी में समाज परिवार के साथ है। शोक व्यक्त करने वालों में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द श्रीवास्तव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, गिरिजेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष दयाशंकर निगम, अजय वर्मा, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, संतोष श्रीवास्तव, अनिस श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे।