कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विधानसभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में स्थित पूर्वांचल के गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व बसुधा सिंह की मूर्ति साफ सफाई के अभाव में धूल फांक रही है। मालूम हो यह स्थिति तब है जब राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत में दर्जनों सफाई कर्मी लाखों रुपए प्रति माह वेतन ले रहे हैं और स्व वसुधा सिंह की मूर्ति थाना राजेसुल्तानपुर एवं गांधी स्मारक इण्टर कालेज के मुख्य गेट के सामने स्थापित है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रस्तावित तिरंगा यात्रा का आरम्भ स्वतंत्रता सेनानी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया जाना था लेकिन जब वहां कार्यकर्ता पहुंचे तो वहां की गंदगी देख हतप्रभ रह गए और पूर्व प्रधान विवेक सिंह, शिवकुमार शर्मा आदि लोगों ने अपने हाथ से मूर्ति की साफ सफाई किया और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में साफ सफाई के अभाव में धूल फॉक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा
मई 21, 2025
0
Tags