कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में बैंकर्स के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना तहत शासन द्वारा जनपद को 2200 लाभार्थियों का लक्ष्य है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अब तक योजना के अंतर्गत 1790 आवेदन बैंकों को प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें से बैंकों द्वारा 369 आवेदन स्वीकृत कर 193 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा सबसे ज्यादा आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की एक एक करके विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य को गंभीरता से लेने और आगामी पांच माह के भीतर सभी विभागों को अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी बैंक ब्रांचवार निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंकवार सभी ब्रांच मैनजरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति एवं समस्या जानकर अवगत कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि सहित,सेवायोजन, हथकरघा, राज्यकर, खनन, आई टी आई, डूडा आदि विभाग सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।