भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। पहलगाम हमले से लेकर सीजफायर से जुड़ी कई जानकारी पीएम मोदी ने देश को दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने भाषण में सेनाओं की वीरता और पराक्रम को सलाम किया।
पीएम मोदी ने कहा, हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को पूरा किया है। भारत के ड्रोन और मिसाइल हमले पाकिस्तान की कल्पना से परे थे। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे हैरान और घबराए पाकिस्तान ने हस्तक्षेप की मांग करते हुए दुनिया भर में कई फोन कॉल किए और अंत में डीजीएमओ स्तर की वार्ता शुरू करके युद्ध विराम की मांग की।
ग्लोबल आतंक की यूनिवर्सिटी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी अड्डों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानें एक तरह से ग्लोबल आतंक की यूनिवर्सिटी रहे हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए, चाहे 9/11 हो, चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग, या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंकी ठिकानों से जुड़े हुए है।