विराट कोहली ने सोमवार सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद ही विराट का टेस्ट छोड़ना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। कुछ दिनों बाद भी भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। विराट के जाने के बाद टेस्ट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा, यह अब बड़ा सवाल है। विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाने के 4 बल्लेबाज दावेदार हैं।
शुभमन गिल
शुभमन गिल को लंबे समय से भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी का भविष्य माना जाता रहा है। वह कप्तानी की रेस में भी आगे चल रहे हैं। उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू के बाद से अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि उन्होंने ज़्यादातर टॉप ऑर्डर या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। हालांकि, शॉट लगाने की क्षमता उन्हें चौथे नंबर के लिए एक मजबूत दावेदार बनाती है।
सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में उन्हें 2024 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। 27 साल के खिलाड़ी ने उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बेंच पर बैठने के बावजूद सरफराज लंबे समय तक नंबर चार के लिए एक मजबूत दावेदार बने हुए हैं।
केएल राहुल
केएल राहुल हाल के सालों में भारत के संकटमोचक बने हैं। वह टीम जरूरतों के हिसाब से टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी कॉम्पैक्ट तकनीक के लिए जाने जाने वाले राहुल अब नंबर चार के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। उन्होंने 58 टेस्ट में 3257 रन बनाए हैं। राहुल ने 1 टेस्ट मैच में ही 4 नंबर पर बल्लेबाजी की है और 86 रन बनाए हैं।
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह लगातार खुद को साबित करते आ रहे हं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया, लेकिन तब से उन्होंने सिर्फ चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के भारत ए दौरे के दौरान उनके मजबूत प्रदर्शन और एक और शानदार आईपीएल सीजन के कारण सिलेक्टर्स उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में मौका दे सकते हैं।