देवल संवाददाता। सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज का नियमों के कानून का असर प्रदेश के अन्य जनपदों के तहसील,थानों में भले ही दिखाई पड़ रहा हो मगर आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तनिक भर दिखाई नहीं दिखाई पड़ रहा है।
मांगलिक कार्यक्रम में रामचरितमानस के पाठ बैठाने सहित डीजे के धुनों पर असली गानों की भरमार लगी हुई है जिससे साधारण सहित सभ्य मानव एवं महिलाओं जीव जंतुओं एवं पशुओं को रातों की नींद के साथ ही रोड पर चलने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन उपरोक्त व्यवस्थाओं में अमल करने में बवना साबित हो रहा है माननीय न्यायालय ने जन समस्याओं को संज्ञान में रखकर अनेकों प्रकार के आदेश एवं निर्देश जारी किए लेकिन उक्त डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्रों को पुलिस सीज करने एवं चालान करने की हिमाकत नहीं करती और तो और पुलिस के सामने डीजे के धुन पर वर बालाओं एवं युवा युतियां नागिन डांस के करतब दिखाने से नहीं थकते रात्रि को केमोबेस सभी कार्यक्रमों में रामचरितमानस धड़ल्ले से अनुष्ठान बैठे जाते हैं लेकिन जैसे ही 10:00 बजाते हैं उक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों की गुज कान फोड़ीं रातों में कहर बनकर नींद पर टूट पड़ती हैं सबसे बड़ा हास्याद पद तो तब होता है जब पुलिस प्रशासन इन पर लगाम लगाने में नाकाम होती है।