राकेश, देवल ब्यूरो।सोनभद्र। समाजवादी युवा प्रकोष्ठों की मासिक बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल व सुरेश यादव रहे। जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि पार्टी की रीढ़ युवा ही होता है। युवाओं के ही बल पर समाजवादी पार्टी का संगठन चलता है। युवाओं के संगठन से ही पार्टी का सांसद, विधायक बनता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया और अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि युवा एक ऐसी शक्ति है जो हमेशा हर मुकाम पर खड़ा रहती है। इसलिए युवाओं की जिम्मेदारी है कि आप लोग गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करें। सत्यम पांडेय व ज्यूतेश गौतम ने कहा कि हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि हम लोग हर बूथ पर जाकर संगठन को मजबूत करें। वहीं भाजपा छोड़ मदन मिश्रा अपने दर्जनों कार्यकतार्ओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने माला पहनकार सभी का स्वागत किया गया। इस मौके पर राम यासीन, अमित मिश्रा, रितेश तिवारी, इमरान खान, रोहित, इमरान अहमद, अंकित मिश्रा, सुशील राय, आदिल अंसारी, अजय पटेल, युवराज, नीरज कुमार, शिवम राव, धीरज त्रिपाठी, मदन मोहन मिश्रा, दिनेश यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।