राकेश, देवल ब्यूरो।सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उम्मीद संस्था का वार्षिकोत्सव मुसही स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम बीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के फैकल्टी कोआर्डिनेटर डा. रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में 300 से अधिक बच्चों को कक्षा एक से 12 वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान करा रही है। संस्था में प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई मेंस, नवोदय, सीयूईटी, सीएचस की तैयारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नि:शुल्क कराई जाती है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका, गायन तथा रैंप वॉक की प्रस्तुति की। संस्थान में पढ़कर जेईई मेंस उत्तीर्ण करते हुए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छह छात्र-छात्राओं तथा हाईस्कूल एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ छात्रों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि उम्मीद संस्था के माध्यम से समाज के ऐसे बच्चों को तरासने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में शिक्षा ग्रहण करने में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे समय में बच्चों को इस संस्था द्वारा बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे बच्चों को शिक्षा देने वाली संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रधान द्वारा यदि भूमि उपलब्ध करा दी जाती है तो बच्चों के शिक्षा हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से एक भवन का निर्माण कराया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने बताया कि यह समाज के लिए बहुत अच्छी पहल है। प्रशांत पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिभावकों, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं, कॉलेज प्रशासन तथा वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभि छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप कापी और पेन का वितरण किया गया। इस मौके पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव आमोद तिवारी, संकाय सदस्य कल्पना सिंह, अरविंद तिवारी, रोहित शुक्ला समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।