देवल, संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम लालगंज श्याम प्रताप सिंह के समय 10 बजे न पहुंचने पर 11.45 बजे नायब तहसीलदार मनोज गिरी व अधीक्षक डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने फीता काट कर किया । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम मे उदासीन रहे लालगंज के प्रशासनिक अधिकारी, नहीं रहा सहयोग । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 10 बजे मुख्य अतिथि एसडीएम श्याम प्रताप सिंह के पहुंचने से पहले स्वास्थ्य विभाग के लोग पूरी तैयारी से बच्चो सहित एक नवजात शिशु के साथ इंतजार कर रहे थे। 11.15 बजे एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार लालगंज जा रहे है 11.30 विलम्ब होने पर अधीक्षक ने तहसीलदार लालगंज से बात की उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार जा रहे है। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार 11.45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचकर फीता काटकर व नवजात शिशु को दो बूद पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जिन्दगी के दो बूद पीने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने लगभग दो घण्टे करते रहे इन्तजार । मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार मनोज गिरी ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष के हर बच्चो को जिंदगी के दो बूद , दो बूद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार । भारत पोलियो मुक्त है । लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है । और फिर लौट सकता है । अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें । पोलियो की खुराक हर बार दिलाए । इस अवसर पर नवजात शिशु की मां सीमा सरोज , डा0 राजेंद्र प्रसाद प्रेमशीला वर्मा , साधना, सुजीत राय , सौरभ सिन्हा , अंकिता श्रीवास्तव , अखंड राय , अभिनव सिंह , सुधीर , चंद्रभान , भारत , फैयाज सहित अन्य कर्मचारी व छोटे - छोटे उपस्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ
दिसंबर 08, 2024
0
Tags