धीरज, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जनपद के राहुल सांकृत्यायन जिला महिला चिकित्सालय में आगामी 8 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु आज रविवार के दिन राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल में जिले के मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार द्वारा 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पीला करके इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान 8 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने हेतु केंद्र पर जाकर के पोलियो ड्राप पिलाए जिससे कि बच्चों में इस प्रकार के वायरस उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ अशोक चौधरी,एसीएमओ उमाशरण पांडे, डीवीएसएम श्रीमती पूनम शुक्ला डीवीसीसीएम डॉ राजेश सिंह डीएमसी मुकरना अहमद डॉ आरती डॉक्टर श्वेता राय,तेतरी देवी शकुंतला, अनीता व आशा आदि स्टाफ नर्स मौजूद रहे।