ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया था। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई थी क्योंकि पूरे मैच में भारतीय टीम कहीं भी नजर नहीं आई। अब सभी की नजरें कल से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। ये मैच गाबा के मैदान पर है जिसे ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है। हालांकि, दूसरे मैच में खराब खेल और तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत किले में होने के बाद भी भारत डरा नहीं है। टीम इंडिया इस कठिन चुनौती के लिए तैयार है। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुंकार भरी है और मेजबान टीम के जख्मों पर नमक लगाया है।
शुभमन गिल पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस दौरे पर भारत ने दमदार वापसी की थी और एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मात खाने के बाद सीरीज अपने नाम की थी। उस सीरीज का आखिरी मैच गाबा में ही खेला गया था जिसे भारत ने जीता था और सीरीज पर कब्जा किया था।