देवल संवाददाता, गोरखपुर ।एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल सेल की की ओर से आयोजित ट्रेनिंग सेशन में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए नवीन ने बताया कि कोई भी निर्णय लेने से पहले व्यक्ति को यह अवश्य सोचना चाहिए कि वास्तव में वह चाहता क्या है।
मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नवीन कृष्ण राय की पुस्तक लाइफ मैनेजमेंट का विमोचन कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने मंगलवार को किया।
इस दौरान ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कॉर्डिंटर प्रो. वीके द्विवेदी व ऑफिसर सुकन्या पांडेय भी मौजूद रहीं। इसी क्रम में वह अलग-अलग कार्यक्रमों में एमएमएमयूटी, डीडीयू व आईटीएम गीडा के छात्रों से भी रूबरू हुए। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल सेल की की ओर से आयोजित ट्रेनिंग सेशन में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए नवीन ने बताया कि कोई भी निर्णय लेने से पहले व्यक्ति को यह अवश्य सोचना चाहिए कि वास्तव में वह चाहता क्या है।
वहीं, आईटीएम गीडा में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए नवीन ने कहा कि स्वयं की परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए उपलब्ध संसाधनों में ही अपने हिस्से का पूरा प्रयास करना चाहिए।