देवल संवाददाता, आजमगढ़।लाटघाट। हरैया विकास खंड के खोजौली-हरैया संपर्क मार्ग पर चिलबिली दान चिलबिली गांव के पास स्थित पुलिया की रेलिंग कई साल से टूटी है। पुलिया रेलिंग नहीं होने से रात को गाड़ियां पलट जाती है और लोग घायल हो जाते हैं। इस पुलिया का निर्माण लगभग 30 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग से कराया गया है। वर्षों से पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है, जिसकी मरम्मत नहीं की गई। खोजौली-हरैया संपर्क मार्ग बहुत व्यस्त मार्ग है। यह ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय को जोड़ता है। जिससे सुबह से लेकर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है।