देवल संवाददाता, गोरखपुर ।सीएम योगी ने कहा कि खेल हम सबको खिलने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। पीएम ने कहा था कि जो खेलेगा वही खिलेगा। खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेल स्पर्धा या साई के सेंटर स्थापित कर खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाया गया। राज्य के अंदर भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मैदान, स्टेडियम और मिनी स्टेडियम बनाये गए।
बोले, खेल हम सबको खिलने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। पीएम ने कहा था कि जो खेलेगा वही खिलेगा। खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेल स्पर्धा या साई के सेंटर स्थापित कर खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाया गया। राज्य के अंदर भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मैदान, स्टेडियम और मिनी स्टेडियम बनाये गए।
खेल को बढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये गए। हम विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन करने के लिए बोलेंगे। विधानसभा स्तर से आयोजित प्रतियोगिता से निकालकर संसद स्पर्धा में भाग लेंगे। सरकार ने व्यवस्था की है कि जो खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स में देश का नाम रोशन करेंगे उनको नौकरी देने का काम किया जाएगा।
अभी तक पुलिस विभाग में 500 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। कहा यह कबड्डी प्रतियोगिता कई वर्षों से हो रही है। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का खेल से काफी लगाव था। यूपी ने देश को कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी दिया, जो कार्यक्रम आज देश और प्रदेश में चल रहे हैं वो खेल को बढ़ावा देगा इससे अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे।
उप्र की टीम बनी विजेता
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने कड़े और रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम को 54-52 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता यूपी टीम को सरकार की तरफ से ट्रॉफी, दो लाख रुपये और उप विजेता आंध्र प्रदेश को ट्रॉफी, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
सेमी फाइनल खेलने वाली बाकी दो टीमों एचपीसीएल मुंबई और पंजाब को भी सीएम के हाथों ट्रॉफी व पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री ने इन सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को मेडल भी पहनाकर सम्मानित किया।