देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार में बुधवार रात देसी शराब की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने खिड़की तोड़कर दुकान में घुसते ही अवैध हथियारों के बल पर लगभग 4000 रुपये नकद लूट लिए और विरोध करने पर मुनीम प्रकाश यादव को घायल कर दिया। घटना का वीडियो दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो पुलिस जांच का अहम हिस्सा बना है।
जानकारी के अनुसार, बदमाश योजनाबद्ध तरीके से आए थे। उन्होंने पहले खिड़की तोड़ी, फिर हथियार लहराते हुए कैश लूटा और मुनीम पर हमला किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रकाश यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही रौनापार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।