देवल संवादाता,लखनऊ। बीबीडी के तिवारीगंज में रविवार को सर्विस सेंटर में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने एक ही गाड़ी से कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक दोपहर करीब 2:30 बजे उन्हें तिवारीगंज स्थित पुनीत ऑटो सेल्स में आग लगने की जानकारी मिली थी। सर्विस सेंटर के पिछले हिस्से में खुले में रखीं छह कंडम खड़ी गाड़ियां जल रही थीं। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।