देवल संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर एवं नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीशिटी इम्पलाईज एण्ड इन्जिनियर्स के राष्ट्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार राष्ट्र व्यापी विरोध दिवस पर उ0प्र0 में बिजली क्षेत्र की निजीकरण की किसी भी एकतरफा कार्यवाही के विरोध में आज देश भर में राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर विरोध सभायें करने के आवाहन पर आज आजमगढ़ के विद्युत कर्मचारियों एवं अभियन्ता अधिकारियों ने कार्यालय समय के बाद सायकाल 05:00 बजे के बाद सिधारी हाईडिल कार्यालय के बाहर शांन्तिपूर्ण विरोध दिवस एवं विरोध सभाकर दुखः एंव आक्रोश व्यक्त करते हुए ऊर्जा क्षेत्र, प्रदेश के विकास, किसानों, विद्युत उपभोक्तओं, नौजवानों के हित में विद्युत कर्मचारियों, इन्जीनियरों / अधिकारियों के शोषण के खिलाफ ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया। विरोध सभा में विद्युत कर्मचारी, अभियन्ताओं ने कहा कि उ0प्र0 में बिजली व्यवस्था में सबसे ज्यादा सुधार विद्युत कर्मचरियों, अभियन्ताओं के कडी मेहनत से हुआ है, और लगातार हो रहा है। लेकिन पॉवर कारपोरेशन प्रबंन्धन ने अचानक पूर्वान्चल और दक्षिणान्चल विद्युत वितरण निगमों के प्रदेश के 42 जनपदों में बिजली वितरण के निजीकरण की घोषणा कर बिजली कर्मियों को उद्धेलित कर दिया है, एवं अनवश्यक रूप से ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांन्ति का वातावरण बना दिया है। बिजली कर्मी अभी भी पूरी मेहनत से कार्य कर रहें है, और निजीकरण के विरोध में सभी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम कार्यलय समय के उपरान्त कर रहे है जिससे बिजली व्यवस्था पर कोई दुषप्रभाव न पड़े, और उपभोक्तओं को काई दिक्कत न हो। लेकिन प्रबंन्धन औद्योगिक अशांन्ति उत्पन्न कर अब इसे पटरी से उतार देने पर तुला हुआ है, तथा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंन्त्री जी से मॉग की कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करने की कृप करें। पॉवर करपोरेशन प्रबंन्धन विद्युत वितरण निगमों की अरबो खरबो की बिजली की परिसम्पत्तियों को कौडियों के मोल बेचने की साजिस कर रहा है। और विद्युत उपभोक्ताओं को अत्यधिक महंगी बिजली 15 रूपया एवं 20 रूपया प्रति यूनिट प्रईवेट कम्पनियों से बिजली खरीदने हेतु बाध्य करने की साजिश कर रहा है। विरोध सभा को मुख्य रूप से बिजली कर्मचारी नेताओं प्रभु नारायण पाण्डेय "प्रेमी”, सैयद मुनव्वर अली, धर्मू राम यादव, राज नारायण सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, नितीश सिंह, अशोक यादव, काशीनाथ गुप्ता, रोशन यादव, नीरज त्रिपाठी, छेदी आदि ने सम्बोधित किया ।
उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ विरोध प्रदर्शन
दिसंबर 13, 2024
0
Tags