देवल संवाददाता। आजमगढ़ जनपद के ग्राम सराय मोहन तहसील मार्टिनगंज के ग्रामीणों ने आज शुक्रवार के दिन लगभग 12:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चकबंदी अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि सन् 1968 में हुए चकबंदी प्रक्रिया अभी तक पूर्ण न होने के साथ-साथ उसके अंतिम दस्तावेजों को भी चकबंदी अधिकारियों द्वारा तैयार नहीं किया गया और प्रक्रिया धन उगाही के चक्कर में अभी तक पूर्ण नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में विवाद बरकरार है ग्रामीणों का कहना है कि 44 माह के अंदर चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण हो जानी चाहिए । लेकिन वह अभी तक नहीं हुई और विवाद बरकरार है इसके संबंध में आज सराय मोहन के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि ग्रामीणों के हित को देखते हुए चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी सदर द्वितीय को आवेशित करें कि अभिलेखों को विधि अनुसार अंतिम अभिलेख की प्रक्रिया पूर्ण कराकर तथा विधि के विपरीत भेजी गई नोटिस को वापस कराकर चकबंदी प्रक्रिया समाप्त कराए।
ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारियों पर पुराने दस्तावेजों का हवाला देते हुए धनउगाही का लगाया आरोप जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
दिसंबर 13, 2024
0
Tags