आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 3 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 आरोपी आजमगढ़ रोड यादव ढाबा के सामने से एक तमन्चा व एक कारतूस के साथ लोहे की रॉड, कटर, छेनी आदि लेकर चोरी की योजना बना रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में साबू पुत्र फूल हसन निवासी गनीमत नगर थाना भोजपुर मुरादाबाद, वसीम पुत्र हसीन निवासी अक्का बीकनपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद और मोनिस पुत्र मोहसिन निवासी अक्का बीकनपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद शामिल हैं।