आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने बुधवार को 5 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थाना जलालपुर पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 837-15 धारा 498ए, 323, 504, 506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना जलालपुर से संबंधित 5 वारण्टी अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुकदमा संख्या 2487-09, धारा 323, 504, 452 भादवि थाना जलालपुर से सम्बन्धित अभियुक्त इनरजीत पुत्र खरपत्तू निवासी पुरेव थाना जलालपुर के घर दबिश दिया घर पर मौजूद मिले जिन्हें कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार वारंटियों में सन्तोष कुमार निवासी जलालपुर बाईपास, उर्मिला देवी निवासी जलालपुर बाईपास, राजबली निवासी लोहगाजर, शैलेन्द्र पुत्र राजबली निवासी लोहगाजर और इनरजीत पुत्र खरपत्तू निवासी पुरेव शामिल हैं।