देवल संवादाता, अशोक ठाकुर कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा मुस्कुरा में पोखरी और चक मार्ग में अनियमितता को लेकर ग्रामीणो ने लोकपाल अधिकारी विनीता पांडेय से शिकायत किया था।जिसके बावत सोमवार को सम्बंधित के साथ लोकपाल ने ग्रामीणो के साथ सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रिपोर्ट उच्चधिकारियों को देने की बात कही। ब्लॉक के मुस्कुरा ग्रामसभा में प्रधान द्वारा दो पोखरी की खुदाई कराया गया था।तथा एक चक मार्ग का निर्माण कराया गया था।ग्रामीणो ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र दिया था कि कार्यो को मनरेगा से न कराकर जेसीबी से कराया गया है जिससे मनरेगा मजदूरों में नाराजगी है।जिसको लेकर लोकपाल अधिकारी ने तीनों बिंदुओं की नापी कराई और जांच कर रिपोर्ट लिखी।कहा कि उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौप दिया जाएगा जैसा आदेश होगा आगे की कार्यवाही होगी।पूछने पर लोकपाल अधिकारी विनीता पांडेय ने कहा कि तीन बिंदुओं की शिकायत पर जांच हुई है रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।