देवल संवादाता,लखनऊ। जानकीपुरम के 60 फिटा रोड पर रविवार दोपहर 1:15 बजे पायनियर स्कूल के सामने मुड़ते समय कार का अगला पहिया नाले में चला गया। लोगों ने कार को नाले से बाहर निकाला। इससे कार चला रही महिला व उसकी साथी दहशत में आ गई। दुकानदारों ने बताया कि नाला बनाते समय सीवर व चैंबर बीच में आ गया है। चैंबर को बचाते हुए नाले को गोलाई से बनाया गया था। नाला सड़क के लेवल में बना हुआ। इससे वाहन फंसते हैं। लेकिन जिम्मेदार मौन है।