देवल संवाददाता,मऊ। सांसद राजीव राय की अध्यक्षता में व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा,आंगनबाड़ी तथा खेल की आधारभूत सुविधाओं एवं उनके गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान माननीय सांसद जी द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक तक के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित करने व कस्तूरबा विद्यालयों को सभी विकास खंडों में संचालित कराये जाने हेतु शासन को पत्र भेज कर सभी विकास खण्डों में कस्तूरबा विद्यालय संचालित कराये जाने को कहा गया, जिससे संबंधित विकास खण्डों की बालिकाएं अपने विकास खण्ड में ही शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। इसके अलावा माननीय सांसद जी द्वारा जनपद में नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय की जानकारी लेते हुए कहा गया कि जनपद में एक नवोदय विद्यालय एवं एक केंद्रीय विद्यालय संचालित है,जिससे जनपद के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में समस्या होती है,जिसके क्रम में उन्होंने कहा कि जनपद की जनसंख्या के दृष्टिगत एक और नवोदय विद्यालय एवं एक केंद्रीय विद्यालय संचालित कराए जाने हेतु शासन स्तर पर पत्र भेज कर स्वीकृति प्रदान कराई जाएगी।माननीय सांसद जी ने कहा कि आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक विद्यालयों के बच्चों को रोजगार हेतु विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किए जाएंगे,जिससे कंपनियां कैंप लगाकर व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनो तथा बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से वार्ता कराएं जिससे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। माननीय सांसद जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को राजकीय पुस्तकालय संचालित कराए जाने हेतु सांसद निधि से बाउंड्री वॉल एवं जो भी आवश्यक हो उसे कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग स्थापित करने हेतु स्थल का चिन्हीकरण करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए, जिससे जल्द से जल्द प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग का संचालन किया जा सके। माननीय सांसद जी द्वारा नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय तथा स्टेडियम में एक-एक आर ओ सांसद निधि से लगाए जाने को कहा। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में दो हैंड पंप लगाए जाने तथा आईटीआई में लैब स्थापित किए जाने का प्रस्ताव भी मांगा गया।माननीय सांसद जी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती के लिए आवश्यक उपकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिला क्रीडा अधिकारी को दिए गए, इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड रानीपुर के सरसेना एवं फतहपुर में हाई मास्ट सोलर लाइट लगाने के लिए तथा अन्य आवश्यक उपकरणों के लिए युवा कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव देने को कहा,ताकि सक्षम स्तर पर प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराया जा सके।माननीय सांसद जी ने जनपद के विकास के लिए कहा कि संबंधित विभाग प्रस्ताव एवं सुझाव दो दिन के अंदर प्रस्तुत करें,जिससे संबंधित विभागों को मुख्यालय स्तर पर पत्र भेज कर स्वीकृत कराई जा सके और जनपद को विकास की कड़ी में जोड़ा जा सके।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।