धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़ । शहर पहाड़पुर स्थित शिब्ली नेशनल कॉलेज में 78 व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसी के साथ ही और देशभक्ति गीतों से छात्र-छात्राओं ने दर्शकों का मन मोह लिया इस मौके विद्यालय के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे lने कहा कि आज विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार के निर्देशानुसार एक हफ्ते पूर्व से ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत चलाया जा रहा है इसी के साथ उन्होंने 14 अगस्त विभाजन और विभीषण दिवस के भी बारे में बताया ।