देवल संवाददाता, तरवां, आजमगढ़। दिनांक 01.05.2024 को वादी मुकदमा डा0 नरेन्द्र पान्डेय S/O स्व0 शिवदन्त पान्डेय खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ने थाना तरवां पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के वाउण्ड्री वाल के अन्दर से दरवाजा तोड़कर समर सेवल, स्टार्टर व कुदाल चोरी कर लिया गया है, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 133/2024 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 18.07.2024 को वादिनी मुकदमा सुमन पुत्री स्व0 राम पवन सिंह ग्राम बीबीपुर थाना तरवा जिला आजमगढ के घर में मकान का ताला तोड कर दो चांदी की पायल व एक सोने का माला व एक सोने का टप कान का व चार सोने कि अगूठी व एक सोने कि नथिया व पानी पीने वाला टूल्लू पम्प व नगद 30 हजार रुपये ये सब उठा ले गया है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 222/2024 धारा 331(4),305BNS के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसका विवेचना व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादितकी गई। दिनांक 16.08.2024 को व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये आये अभियुक्त 1.अमित गौड़ पुत्र सिधारी गौड़ उम्र करीब 23 वर्ष 2. अभिषेक यादव पुत्र रामवचन यादव उम्र 24 वर्ष निवासीगण ग्राम बीबीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को महमूगंज तिराहे से समय 07.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया है जिनके पास से चोरी के एक टुल्लु पम्प, एक स्टार्टर, एक कुदाल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।