पीपीगंज इलाके के एक गांव की महिला को धोखे से उसके पति ने नशीला पदार्थ खिला दिया, फिर गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। महिला को जानकारी के बाद धमकी देकर आरोपी ब्लैकमेल करने लगे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और गांव के युवक पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक महिला से उसके पति ने अपने परिचित इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। महिला के इंकार के बाद पति ने धोखे से नशीला पदार्थ पिला कर अपने दोस्त को बुला लिया। दोनों ने मिलकर महिला के साथ अनैतिक संबंध बनाए और फोटो व वीडियो भी बना लिया। उस फोटो और वीडियो के आधार पर महिला को बार-बार धमकी देकर संबंध बनाने लगे।