बिलरियागंज , आजमगढ़ । दिनांक 03.06.2024 को वादी मुकदमा सूर्यभान सोनकर पुत्र स्व0 महगू सोनकर निवासी बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि विपक्षी 1-लव यादव व 2-वेद प्रकाश पुत्रगण रामगोपाल यादव निवासी बशीबाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व 06 अज्ञात व्यक्ति वादी के बरामदे मे घुस कर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिये तथा जान से मारने के नियत से धार दार हथियार व कट्टा से वादी के भतीजे चमन सोनकर पर हमला कर दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 198/2024 धारा 34, 323, 307, 308, 452, 504, 506 भादवि0 व 3(1)(द)/3(1)(ध)/3(2)(5) एससी एसटी एक्ट बनाम (1) लव यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी बशीबाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष(2) वेदप्रकाश पुत्र रामगोपाल यादव निवासी बशीबाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष (3) 06 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त बलवन्त सिह उर्फ मेघा सिंह पुत्र शिवकुमार सिह निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की नाम प्रकाश में आया। दिनांक 24.06.2024 को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त बलवन्त सिह उर्फ मेघा सिंह पुत्र शिवकुमार सिह निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को सियरहा अण्डरपास से समय करीब 06.45 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।