गम्भीरपुर, आजमगढ़ । दिनांक 23.06.2024 को वादी मुकदमा सुरेन्द्र S/O तेरस ग्रा0 महँगूपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि विपक्षी 1.मनोज पुत्र पुनवासी उम्र-45 वर्ष 2.राजू पुत्र पुनवासी उम्र-39 वर्ष 3.चन्द्रशेखर पुत्र पुनवासी उम्र-48 वर्ष 4.चन्दन पुत्र चन्द्रशेखर उम्र-18 वर्ष 5. मोहित पुत्र मनोज उम्र-19 वर्ष 6. रोहित पुत्र मनोज उम्र-18 वर्ष समस्त निवासी ग्राम महंगूपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ने वादी के भतिजे प्रदुम S/O वीरेन्द्र को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिये जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 233/24 धारा 323,504,308,304,34 भादवि बनाम 1.मनोज पुत्र पुनवासी उम्र-45 वर्ष 2.राजू पुत्र पुनवासी उम्र-39 वर्ष 3.चन्द्रशेखर पुत्र पुनवासी उम्र-48 वर्ष 4.चन्दन पुत्र चन्द्रशेखर उम्र-18 वर्ष 5. मोहित पुत्र मनोज उम्र-19 वर्ष 6. रोहित पुत्र मनोज उम्र-18 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम महंगूपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी द्वारा की गई। दिनांक 24/06/2024 को उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह को सूचना मिली कि द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुम्बई भागने की फिराक मे असाउरटीकर गाँव के पास मार्ग पर खडे है। इस सूचना पर उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह द्वारा अभियुक्तो 1.मनोज पुत्र पुनवासी उम्र-45 वर्ष, 2.राजू पुत्र पुनवासी उम्र-39 वर्ष, 3.चन्द्रशेखर पुत्र पुनवासी उम्र-48 वर्ष, 4.चन्दन पुत्र चन्द्रशेखर उम्र-18 वर्ष, 5. मोहित पुत्र मनोज उम्र-19 वर्ष, 6. रोहित पुत्र मनोज उम्र-18 वर्ष समस्त निवासी ग्राम महंगूपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को गाँव असाउरटीकर मार्ग से समय करीब 8.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 06 लाठी/डंडा बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।