मऊ। माध्यमिक शिक्षकों ने जिला समन्वक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व मेंपांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया गया,श्री सिंह ने कहाँ कि 31 मार्च 2023 को गांधी इंटर कॉलेज मारूखपुर मर्यादपुर के सेवानिवृत प्रवक्ता अमरनाथ मिश्र की पेंशन पत्रावली अभी तक लंबित पड़ी हुई है बार-बार अनुरोध के बाद भी पेंशन का भुगतान नहीं किया गया जो घोर अनियमितता है,एवं 2009 का 5% एवं 6% महंगाई भत्ता 15 वर्षों से जनपद के विद्यालयों का लंबित है जिसे तत्काल भुगतान कराया जाए,जिला मंत्री विनीत प्रताप राय ने कहा कि जनपद के प्रभारी प्रधानाचार्य को सामान्य कार्य हेतुसामान्य वेतन नहीं मिल रहा है जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सामान्य कार्य हेतु सामान्य वेतन के निर्देश दिए गए हैं,कोषाध्यक्ष मुश्ताक अली मंसूरी एवं मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गिरि ने संयुक्त रूप से कहां की तदर्थ शिक्षकों का 9 नवंबर 2023 से विनियमितीकरण की तिथि तक का अवशेष भुगतान तत्काल किया जाए,इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सदस्य अमरनाथ मिश्र जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,अशरफ अली,राजेंद्र सिंह,विनय कुमार सिंह शिक्षक नेता मौजूद थे,शिक्षक नेताओं ने कहा कि,दो सप्ताह के भीतर उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पीड़ित शिक्षकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 28 जून 2024 को व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।