कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला निवासी महिला की दवा वाराणसी से चल रही थी।इसी बीच चिस्तीपुर निवासी एक युवक जो एक दवा की दुकान पर एजेंट का काम करता है।महिला ने आरोप लगाया कि उक्त युवक मुझे बहला फुसलाकर कर शनिवार की शाम कसारा मोड़ स्थित एक आयुर्वेदिक दुकान पर ले गया।डॉक्टर ने मुखे 15734 रुपये की दवा बांध दिया।उतना पैसा न होने की बात कही लेकिन वह नही माना।महिला के पति श्रीकृष्ण राजभर ने इधर उधर से किसी तरह पूरा पैसा का इंतजाम कर दुकान पर आया और पैसा देकर दवा के साथ पत्नी को घर ले गया।रात में दवा खाने के बाद महिला की हालत काफी खराब हो गयीं।सुबह पत्नी को लेकर जब युवक उक्त दुकान पर दवा वापस करने गया तो एजेंट ने काफी गाली गलौज देकर भगा दिया कहा कि मेरा कोई कुछ नही कर पायेगा।हालात से मजबूर युवक पत्नी को लेकर थाने गया और उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही के लिए नामजद प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया।पुलिस तहरीर मिलते ही छानबीन में जुट गई है।