अशोक ठाकुर, कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा फिरोजपुर में महीनों से नाली सफाई न होने से नाराज ग्रामीणो ने व्यवस्था के खिलाफ रविवार को जमकर प्रदर्शन किया।आरोप लगाया की गांव की लगभग सभी नालिया सफाई नहीं होने के आभाव में कूड़े से पटी पड़ी है जिसके चलते घरो का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। अगर नाली की सफाई का कार्य नहीं हुआ तो ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।सरकार द्वारा बार बार साफ सफाई को लेकर दिए गए आदेश निर्देश हवा हवाई साबित हो रहे हैं। ब्लॉक के ग्राम सभा फ़िरोज़पुर में नालो की सफाई नहीं होने से घरो का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है जिसके चलते चारो तरफ गंदगी फैली हुयी है और लोगो के आवागन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही।सफाई न होने को लेकर हमेशा ग्रामीणो की शिकायत ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक किया।लेकिन शासन के आदेश निर्देश का कोई असर सफाई कर्मियों पर नही हो रहा है।इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को ब्लॉक प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो में जगदीप कुमार,अनिल, रमाकांतलालचंद,चौथी,धनई, श्यामनारायण,जंगबहादुर,अभिषेक,शिवा रामु मुरलीधर राजेश,मनई आदि लोग शामिल रहे।