कोपागंज। थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर फोरलेन के पास रविवार की देर शाम खड़ी मोटरसाइकिल और युवकों को अनियंत्रित पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए दो की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस मौके पर पहुंच छतिग्रस्त पिकप और मोटरसाइकिल को थाने लायी।वही अभी तक कोई तहरीर नही पड़ी है।क्षेत्र के भदसा मनोपुर निवासी 22 वर्षीय शाहीन पुत्र नौशाद,50 वर्षीय मुस्ताक अहमद पुत्र मुस्तकीम तथा जुम्मनपूरा निवासी 24 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र इरफान रविवार की देर शाम गांव स्थित फोरलेन के किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करके बात कर रहे थे।इसी बीच घोसी की तरह से अनियंत्रित पिकप ने मोटरसाइकिल सहित बात कर रहे युवकों को जोरदार टक्कर मारते हुए नीचे खाई में पलट गयी।आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सड़क पर बेहोश पड़े युवकों की सूचना पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुंच युवकों को तुरंत सीएचसी भेजवाते हुए परिजनों को सूचना दे दिया।जिसमे दो को सर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही पिकप चालक पिकप छोड़ फरार हो गया पुलिस छतिग्रस्त गाड़ियों को थाने लायी और छानबिन में जुट गयी।