देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर
कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा कन्यारिपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पीएम योजना के तहत चयनित हुआ।वही विद्यालय के बच्चो ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी कस मन मोहा और बार बार तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।मुख्य अतिथि खंडशिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी ने विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा और बच्चो को मेडल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के कन्यारिपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया।खंडशिक्षा अधिकारी ने बुधवार को माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत किया।बच्चो ने मुख्यातिथि के सामने स्वागतम गीत प्रस्तुत कर तालियां बजाने को मजबूर किया।इसके बाद बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी का चित्र बनाया जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए।जिसमे चंद्रयान, गोबर गैस प्लांट,वृत्त चित्र,आवास सहित अनेको मॉडल चित्र प्रस्तुत किया।खंडशिक्षा अधिकारी ने दर्जनो छात्र छत्राओ को मेडल दिया जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए।खंडशिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं जो भविष्य के निर्माता है बस उन्हें सहेजने की जरूरत है।विद्यालय के अध्यापको की सराहना किया।इस अवसर पर शैलेन्द्र पांडेय एआरपी, प्रधानाध्यापक शकील अहमद,संजय कुमार,स्वेता राय,सत्यप्रकाश यादव,सीमा पूनम,ज्ञानती,प्रियंका,अंजू सहित सभी अध्यापक और अभिभावक मौजूद थे।