मऊ। जनपद के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट)का एक प्रतिनिधिमंडल आज 13 मार्च 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक-मऊ को ज्ञापन दिया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 2018 से 2022 तक के लंबित पारिश्रमिक के भुगतान को तुरंत करने,माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2021 में आयोग से चयनित शिक्षकों के अवशेष के भुगतान का तत्काल निस्तारण करने,गांधी विद्यालय मारूफपुर मर्यादपुर के पूर्व प्रधानाचार्य अमरनाथ मिश्रा की पत्रावली को तत्काल भेजने के अलावा नोमानी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के अवशेष के भुगतान के साथ-साथ जनपद के शिक्षकों के लंबित चयन और प्रोन्नत वेतनमान को तत्काल निस्तारित करने की माँग उठाई गई।जिला विद्यालय निरीक्षक ने ज्ञापन में उलेख्खित समस्याओं का निस्तारण मार्च माह में ही करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान मार्च माह में नहीं हुआ तो बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के तत्काल बाद अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना आयोजित होगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला मंत्री विनीत प्रताप राय, कोषाध्यक्ष मुस्ताक अली मंसूरी, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गिरि, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष चंद्र शर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य अमरनाथ मिश्रा,राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शामिल रहे।