बलिया के दुबे छपरा स्थित अमरनाथ मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ में लक्ष्य जीत और राष्ट्रगान के गायन के साथ किया।तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय मिश्र ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को स्वच्छ और अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी स्वयं सेवी कतारबद्ध होकर रैली के रूप में मतदान प्रेरक नारे जैसे "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। न जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर आदि बोलते हुए ग्राम उदई छपरा और गोपालपुर में भ्रमण किए।गांवों में स्वयंसेवियों ने टोलियों के रूप में बंटकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।रैली समापन के पश्चात महाविद्यालय में बौद्धिक विमर्श के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। जिसका विषय "लोकतंत्र में मतदान का महत्व" था। विषय प्रवर्तन और संचालन करते कार्यक्रम अधिकारी संजय मिश्र ने कहा कि स्वच्छ निर्वाचन लोकतंत्र का प्राण तत्व है।प्रोफेसर डॉ. गीता कहा कि जो भी 18 वर्ष का हो वो मतदान अवश्य करें। गोष्ठी में डा. शिवेश राय, डा. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डा. सीपी पाल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य प्रो. गौरी शंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर राजू सिंह, डा. इंद्रजीत चौधरी, डा. उमेश यादव, डा. गोपाल पाण्डेय, डा. परमानंद पाण्डेय और रविंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।