मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्रामसभा देवरिया खुर्द के प्राचीन शिव मंदिर पर नंदी भगवान की पुनर्स्थापना हेतु मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यह यात्रा गाँव के प्राचीन सरोवर से वरुण पूजन के उपरांत पूरे गांव का भ्रमण कर पुनःत्रयदिवसीय यज्ञ स्थल पर पहुँची।मुख्य पंडित विंध्याचल पांडेय के आचार्यत्व एवं पंडित दिनेश कुमार पांडेय व पंडित आनंद नारायण तिवारी के नेतृत्व में पूरे गांव एवं आसपास के भक्त नर-नारियों के समूह के साथ यह कलशयात्रा सजे रथ, गाजे-बाजे, घंट-घड़ियाल,ध्वज-पताके से युक्त रही।यज्ञ के मुख्य यजमान पूर्व ग्रामप्रधान रामअवध यादव नंदी भगवान के नवीन विग्रह के साथ रथ पर सवार थे। इसके बाद पीत वस्त्र धारण की हुई 108 कन्याओं के साथ गांव के शिवभक्त जयघोष करते हुए चल रहे थे।कलश यात्रा के दौरान नंदी भगवान के विग्रह को नगर भ्रमण कराया गया। उसके बाद नवीन विग्रह का अन्नाधिवास व शयनाधिवास कर्म सम्पन्न किया गया।इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से बसंत सिंह,विमला सिंह,रामनरेश यादव, बृजमोहन सिंह,सुनैना देवी,आशीष गुप्ता,देवप्रसाद तिवारी,परमी देवी,आलोक यादव,विनय सिंह,स्नेहलता यादव,ओमकार सिंह,प्रमोद यादव,कमलेश पांडेय सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद रहे।