मऊ। राज्य सभा सांसद तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने साई कालेज ऑफ फॉर्मेशी में भाजपा द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया तथा प्रेस वार्ता करते हुए मोदी सरकार के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का बखान किया तथा कहा कि उनकी सरकार ने अपने 10 वर्षों में पिछली सरकार की तुलना में 1.5 गुना अधिक नौकरियां दी हैं।राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता लायी है और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सभी योजनाएं समयबद्ध तरीके से शत प्रतिशत लागू हो। मोदी सरकार में,युवाओं को अब विश्वास है कि उन सभी के पास समान अवसर हैं और वे कड़ी मेहनत और प्रतिभा के माध्यम से सरकारी प्रणाली में अपने लिए जगह पा सकते हैं।राज्य सभा सांसद ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदम,चाहे वह एक करोड़ घरों के लिए छत पर सौर ऊर्जा की योजना हो या बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश, रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 1.25 लाख से अधिक स्टार्ट-अप के साथ,भारत इस क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा इको-सिस्टम है,और युवा छोटे शहरों में भी नई कंपनियां लॉन्च कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि इससे लाखों नौकरियां पैदा हो रही हैं। सरकार ने स्टार्ट-अप के लिए कर छूट बढ़ा दी है और अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है।पिछली सरकारों पर रेलवे तथा रोड पर उचित ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र परिवर्तन के दौर में है।पिछली सरकारों पर हमला करते हुए ठाकुर ने कहा की विपक्ष ने आम लोगों की उम्मीदों की उपेक्षा की और सत्ता को सेवा नही बल्कि अवसर समझकर अराजकता और भ्रष्टाचार का पोषण किया।पहले हम विदेशों से अपनी सेना के लिए महंगे हथियार खरीदते थे आज भारत रक्षा क्षेत्र में पांचवा सबसे बड़ा निर्यातक बन चुका है।आने वाले समय में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।यह भाजपा सरकार कि लोकप्रियता ही है की आज हमारी पार्टी का विस्तार तेजी से हो रहा है, हमारा दल दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है।विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है वो लोग भ्रम फैलाकर जनता का वोट हासिल करना चाहते हैं लेकिन जनता अब जाग चुकी है।सी.ए.ए कानून को लेकर ठाकुर ने स्पष्ट किया की यह कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नही छिनेगा बल्कि पड़ोसी देशों से प्रताणित हो कर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देगा।आज का भारत विकसित भारत के पथ पर चल पड़ा है इसलिए हम सभी को पूरी ताकत से एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को धरातल पर उतरना है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,संयोजक मुन्ना दूबे जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय,अशोक सिंह,आनंद प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय,सचिंद्र सिंह सहित सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।