अमृत भारत योजना के तहत क्रेंद सरकार द्वारा सौगात दिया जा रहा है। जिले के रेल मार्गों पर 64.75 करोड़ की लागत से एक आरओबी सहित 12 अंडरपास निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिले के विभिन्न इलाकों से गुजरी रेल लाइनों पर अंडरपास और आरओबी बनने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी।जिले के मऊ-वाराणसी, मऊ-बलिया रेलमार्ग, इंदारा-दोहरीघाट रेलवे मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की सुविधा न होने से क्रॉसिंग पर बार-बार ट्रेनों के गुजरने के दौरान क्रॉसिंग पर घंटों जाम लगा रहता है। इससे लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है। रेलवे क्रॉसिंग पर स्थानीय लोगों द्वारा अंडरपास और आरओबी बनाने की मांग लंबे समय से उठती रही है। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए उर्जा मंत्री एके शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। नगर विकास मंत्री के पत्र को संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्री इंदारा जंक्शन/यार्ड एलसी फोर रोड पर आरओबी निर्माण के लिए 64.75 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।इसके साथ ही मऊ-पनियरा मार्ग पर बने अंडरपास, लाड़नपुर मार्ग पर बने अंडरपास, टड़ियांव में बने अंडरपास, मझवारा मार्ग पर बने अंडरपास, घोसी सीताकुंड मार्ग पर अंडरपास, घोसी-बड़ागांव अंडरपास, घोसी चीनी मिल अंडरपास, थानीदास अमिला अंडरपास, अहिरानी मार्ग पर बने अंडरपास का लोकार्पण होगा।मऊ जंक्शन पर करोड़ों की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से सर्कुलेटिंग एरिया संपर्क मार्ग, जलनिकासी के साथ पैदल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए पाथ-वे का निर्माण कार्य कराया जाएगा। 3.15 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक बनाया जाएगा। साथ ही 26 लाख रुपये की लागत से पोर्च का निर्माण, 6.25 करोड़ रुपये की लागत से 12 मीटर चौड़े ब्रिज निर्माण, 5.05 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म का उच्चीकरण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्म पर शेड व फाल्स सीलिंग का कार्य भी कराया जाएगा।इसी प्रकार 7.58 करोड़ रुपये की लागत से अन्य सुंदरीकरण कार्य कराए जाएंगे। 8.9 करोड़ रुपये की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल ब्लॉक, अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटरों में सुधार किया जाएगा। 1.25 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट भी बनाया जाएगा।