मऊ । मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त नागर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सुरेश कुमार मिश्र ने बैठक में विगत खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति दिनांक 27 सितम्बर 2023 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन की स्थिति के बारे में बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में अब तक 23 मिठाईयों के बड़े प्रतिष्ठानों तथा 05 बड़े रेस्टोरेण्टों पर विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद के खाद्य कारोबारियों को मिलावट रहित, गुणवत्ता पूर्ण व सुरक्षित खाद्य पदार्थों के निर्माण, क्रय-विक्रय,भण्डारण व वितरण के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से 140 खाद्य कारोबारकर्ताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित प्रशिक्षक संस्था के माध्यम से प्रशिक्षित व जागरूक कराया गया है। गत समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित चिकित्सालयों का संयुक्त टीम के माध्यम से निरीक्षण कराये जाने की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया कि चेरियन नर्सिंग होम, स्किन केयर एण्ड लेजर क्लिनिक, गुप्ता फैक्चर, क्लिनिक, मंगलम क्लिनिक, सिटी हास्पिटल, अविका हर्ट क्लिनिक तथा प्रेमा हास्पिटल आदि का संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण करते हुये नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करायी गयी है तथा शेष अस्पतालों पर जांच प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी। जनपद में दुग्ध उत्पादन के लिए दुधारू पशुओं में आक्सिटोसिन इन्जेक्शन लगाये जाने की स्थिति के बारे में औषधि निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में आक्सिटोसिन इन्जेक्शन का न तो भण्डारण व विक्रय पाया गया है न ही किसी जानवर में प्रयोग होने की सूचना प्राप्त हुई है।भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण,नई दिल्ली,भारत सरकार की जनपद में संचालित ईट राईट इनेसिएटिव्स की विभिन्न योजनओं की प्रगति के बारे में सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ईट राईट कैम्पस योजना के अन्तर्गत पुलिस लाईन तथा शारदा नारायन हास्पिटल,भोग योजना के अन्तर्गत ब्रम्हस्थान मन्दिर, ईट राईट स्कूल के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, कसारा को आच्छादित कराया जा चुका है। फॉस्टैक प्रशिक्षण के अन्तर्गत 251 खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है तथा ईट राइट मिलेट्स मेला का आयोजन भी कराया जा चुका है।विभाग की कार्य प्रगति के बारे में सहायक आयुक्त, द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह नवम्बर तक के 08 महिनों में जनपद में 165 छापों के दौरान 238 नमूने लिये गये, तथा लगभग रू0 5,21,000 मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त व लगभग रू0 40,000 मूल्य की खाद्य सामग्री विनष्ट करायी गयी। इसी अवधि में प्राप्त 175 जांच रिपोर्टों में से 116 मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये, जिसमें से 24 नमूने,असुरक्षित अर्थात स्वास्थ्य के लिए हानिकारक की श्रेणी में पाये गये व कुल 201 मुकदमें विभिन्न न्यायालयों में संस्थित कराये गये हैं।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर,उपभोक्ता प्रतिनिधि राकेश कुमार तिवारी,श्रीरामरहे जायसवाल,डी०पी०ओ०, एफ०डी०ओ०,वाणिज्य कर प्रतिनिधि,जिला पूर्ति अधिकारी, आबकारी अधिकारी,बाट माप अधिकारी,दुग्ध विकास अधिकारी, अध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।