अशोक ठाकुर, कोपागंज । केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से सीधा संवाद करने तथा शेष पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये विकसित भारत संकल्प के दौरान गुरुवार को स्थानीय गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न योजनाएं गिनाएं गये।भारत संकल्प यात्रा मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता मुन्ना दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव,गरीब,किसान,मजदूर,महिला, युवा सभी के विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। शिविर में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविर में पूर्व में शासन की ओरयोजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया।इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि अरसद रेयाज ईओ प्रमोद कुमार राघवेन्द्र राय शर्मा एकरामुल हक,संजय सोनकर, शमसाद अहमद,विनय कुमार गुप्ता, बुद्धराम राजभर,अखिलेश राजभर,जनार्दन भीम, आदि मौजूद थे।