मऊ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन पद के चुनाव हेतु क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई चुनाव की तैयारी बैठक में भाजपा प्रत्याशी अखिलेश तिवारी ने खुद को पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही जिला कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता के प्रति जो विश्वास और सम्मान दिखाया है उसके प्रति मैं शत प्रतिशत खरा उतरूंगा और अपने दायित्व का पालन करते हुए अपने पद से न्याय करूंगा। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता सम्मानित और प्रतिष्ठित पदों पर कभी भी पहुंच सकते है इसके लिए किसी विशेष प्रोफाइल की जरूरत नही होती है कार्यकर्ता का समर्पण ही पार्टी की ताकत है।जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कांत राय ने बताया की कल दिन में 11 बजे कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया जाएगा तथा उसके पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्याशी का स्वागत किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,अरिजित सिंह,राकेश मिश्रा,संजय पाण्डेय,कृष्णा राजभर, सुनील यादव,रामप्रवेश राजभर,सोनू दूबे सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।