सर्दी की वजह से देश में ट्रेन के साथ विमान भी लेट चल रहे हैं। ऐसे में कई बार ट्रेन लेट हो जाने की वजह से लोगों को प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है। लोगों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने खास सुविधा दी है। इसमें लोग सस्ते में रिटायरिंग रूम का लाभ उठा सकते हैं। इस रूम में होटल जैसे कई सुविधा मिलती है। सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो जाती है। ऐसे में यात्री कांपते हुए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हैं। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाने के लिए रेलवे द्वारा खास सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे कि आप इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।भारतीय रेलवे यात्रियों को रिटायरमेंट की सुविधा देते हैं। इसमें यात्री को होटल जैसे सर्विस मिलती है। यह आईआरसीटीसी (IRCTC) की खास सर्विस है।ट्रेन लेट हो जाने पर प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने से अच्छा है कि कुछ रुपये खर्च करके रिटायरिंग रूम की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इस रूम में लग्जरी होटल जैसी सुविधा दी जाती है। आपको बता दें कि इस सर्विस का लाभ केवल वह यात्री उठा सकते हैं जिनके पास कंफर्म टिकट या आरएसी (RAC) हो।अगर आपके पास वेटिंग या जनरल टिकट है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह रिटायरिंग रूम आपको रेलवे स्टेशन पर ही मिलती है। रिटायरिंग रूम में आप सिंगल बेड, डबल बेड और डॉरमेट्री रूम में से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एसी और नॉन एसी की भी सुविधा मिलती है। आप यह रूम 1 घंटे से 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं। इस रूम का चार्ज 20 रुपये से 40 रुपये होता है।